छत्तीसगढ़ : धारदार हथियार चाकु के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
अपराध कमांक 285/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट
🔸 आरोपी द्वारा चाकु लेकर लोगो को डरा धमका रहा था।
🔸 थाना नगरनार क्षेत्र की घटना।
🔸गिरफ्तार आरोपी का नाम -
पदमन सेठिया पिता विजय सेठिया जाति सुण्डी उम्र 35 वर्ष निवासी नगरनार सुण्डीपारा थाना नगरनार
छत्तीसगढ़ ( नगरनार - जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आगामी 31 दिसम्बर एवं नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुये थाना नगरनार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में असामाजिक तत्व के व्यक्तियों पर कार्यवाही करने थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि दिनांक 29.12.25 को एनएमडीसी प्लांट मटेरियल गेट के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास आरोपी पदमन सेठिया पिता विजय सेठिया निवासी नगरनार सुण्डीपारा थाना नगरनार के द्वारा अपने हाथ में धारदार हथियार चाकु लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर जोर जोर से चिल्लाकर माहौल खराब कर रहा था।
जिसे घेराबंदी कर पकड़े एवं कब्जे से एक नग धारदार चाकु को बरामद कर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।
🔸 महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि दिनेश ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु, आरक्षक चंद्रकुमार कंवर, डीएसएफ आरक्षक मनोज कश्यप का विशेष योगदान रहा हैं।


0 Comments