छत्तीसगढ़ : सोना-चांदी चमकाने का झांसा देकर ग्रांमीण महिला से धोखाधडी करने वाले 2 आरोपीगण को थाना कोडेनार पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार।
अपराध क्रमांक 87 / 2025 धारा 318 (4) भा० न्या० सहिता
नाम आरोपी -1, पवन कुमार पिता श्री राम साह उम्र 23 साल जाति सोना निवासी सिनौर वार्ड 13 ढांका थाना शिकारगंज पूर्वी चम्पारण बिहार
2. रंजित कुमार साह पिता पुनित साह उम्र 28 साल जाति सोनार निवासी शिवहर कुंज गली वार्ड न004 जिला शिवहर बिहार
आरोपीगण से बरामद सामग्री एक हिरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक बी आर 05 बी एच 3270, गला हुआ सोना 0.870 एम जी चीक माला का दाना अथ गला 1 ग्राम लोहे कि कैची बास का जड, स्पाईकर लाईटर, सोना चेक करने का पत्थर हथोडी एवं अन्य औजार मोबाईल फोन
छत्तीसगढ़ ( कोडेनार ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक शुलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन मे बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में सोना-चांदी चमकाने का झांसा देकर ग्रांमीण महिला से धोखाधडी करने वाले दो आरोपीगण को कोडेनार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 05.12.2025 को प्रार्थी बिच्नान पोयाम पिता स्व सुले पोयाम उम्र 40 साल जाति माडिया साकिन बडे किलेपाल थाना कोडेनार मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05.12.2025 के लगभग 10:00 बजे 02 व्यक्ति घर आये और सोना चांदी साफ करने वाले है आप का कोई पुराना सोना हो तो साफ कर देगे बोलने पर मेरी पत्नि श्रीमती मडडो पोयाम ने अपना पुस्तैनी सोने का चीक माला को निकाल कर साफ करने के लिये देने पर उक्त दो व्यक्तियों ने सोना चमकाने के बहाने चीक माला को गला दिये और उसका वजन कम कर दिये और सोने की कुछ मात्रा को अपने पास रख लिये उक्त दोनो आरोपीगण के द्वारा पार्थी के पत्नि के चीक माला को छल पूर्वक गला कर सोना का वजन कम कर धोखाधडी कर नुकसान पहुचाने पर थाना कोडेनार मे अपराध के 87 / 2025 धारा 318 (4) भा० न्या० सहिता पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी - निरीक्षक अमित पद्मशाली, सउनि पन्नालाल कुंजाम,सउनि घनश्याम मेश्राम, प्रआर संजीव मिंज, आर० सुरेश आंचले,पवन नेताम,सुखलाल बघेल,डोमेन्द्र ठाकुर सामदेव नाग।



0 Comments