उत्तर प्रदेश : रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विजयादशमी पर बेंती महल में भव्य शस्त्र पूजा आयोजित की...पिस्टल, रिवाॅल्वर,12 बोर बंदूकें और कार्बाइन सहित 200 से अधिक हथियार मेज पर सजे।
उत्तर प्रदेश ( कुंडा-प्रतापगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । उत्तर प्रदेश की राजनीति के बाहुबली नेता और कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर अपने हथियारों के जखीरे को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
जखीरा देख लोग हुए दंग🤔
विजयादशमी के मौके पर उन्होंने अपने बेंती महल में 200 से अधिक देशी-विदेशी हथियार मेज पर सजे आए।
मेज पर सजे पिस्टल से लेकर कार्बाइन तक
विजयादशमी के मौके पर राजा भैया के टेबल पर जो शस्त्र सजे थे, उनमें पिस्टल, 12 बोर बंदूकें, रिवाॅल्वर, राइफल और थर्टी कार्बाइन जैसे खतरनाक हथियार शामिल थे। पूजा के बाद राजा भैया ने हथियारों की मौजूदगी पर अपनी स्थिति स्पष्ट की।उन्होंने कहा कि "सारे शस्त्र हमारे हैं, और जो समर्थकों का हैं वो हमारा है,जो हमारा है वो समर्थकों का हैं।" उनके समर्थकों के बीच कोई अलग राय नहीं है।
0 Comments