छत्तीसगढ़ : थाना नेलसनार एवं थाना मिरतुर की कार्यवाही में कुल 7 माओवादी गिरफ्तार
थाना नेलसनार की कार्यवाही में एरिया डॉमिनेशन के दौरान बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, विद्युत वायर, पेंसिल सेल एवं दवाईयों के साथ 5 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार
थाना मिरतुर की कार्यवाही में चेरली विजगुफा जंगल से विस्फोटक के साथ 2 माओवादी गिरफ्तार
5. विजय कुंजाम (मिलिशिया सदस्य) पिता सन्नू कुंजाम उम्र 19 वर्ष निवासी पोमरा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से विद्युत वायर,पेंसिल सेल,भारी मात्रा में दवाईया, माओवादी प्रचार प्रसार की सामग्री बैनर, पाम्पलेट बरामद किया गया। पकड़े गये माओवादी विगत 5-6 वर्षो से लगातार साक्रिय होकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए कार्य कर रहे थे।
थाना मिरतुर की कार्यवाही में चेरली विजगुफा के जंगल से 2 सक्रिय माओवादियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया।
1. शंकर कारम पिता स्व0 बोडडा कारम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोड़ीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
2. पाण्डे कारम पति शंकर कारम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोड़ीपारा थाना मिरतुर का होना बताये।
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया।
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन एवं रखने के सबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहे जाने पर कोई दस्तावेज नही होना बताये। थाना नेलसनार एवं मिरतुर के द्वारा विधि संगत कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार माओवादियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
0 Comments