छत्तीसगढ़ : युवती के साथ दुष्कर्म के करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता मिली।
पीड़िता को शादी का झुठा प्रलोभन देकर जबरन किया शारीरिक शोषण
युवती के गर्भवती होेने पर आरोपी ने किया शादी से इंकार
मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का
आरोपी 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
नाम आरोपी- हेमनाथ गौतम पिता गोविंद गौतम उम्र 27 साल निवासी टिकरालोहंगा खासपारा जिला बस्तर (छ0ग0)
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला व बच्चो संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है।
जिस तारतम्य में युवती को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनके गांव के हेमनाथ गौतम से जान पहचान था। प्रार्थिया को पंसद करता हॅू, शादी करूंगा कहने दोनो का प्रेम संबंध था। जिस कारण हेमनाथ गौतम फोन कर, मिलने बुलाता और प्रार्थिया को शादी करूंगा कहकर उसके साथ जबरदस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा है जिससे वह 4 माह की गर्भवती हो गई है, और अब हेमनाथ गौतम पीडिता के साथ शादी करने से इंकार कर रहा है, दुसरी लडकी को पत्नि बनाकर रखा है। हेमनाथ गौतम ने प्रार्थिया को शादी का झुठा प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती किया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-240/2024 धारा 376(2)(एन) भादवि0 कायम कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेष कुमार जागड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी हेमनाथ गौतम का पता तलाश कर, हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
0 Comments