बिहार : लखीसराय में हार्डकोर कामरेड प्रवेश दा का खास सहयोगी, नक्सली विकास कुमार - गिरफ्तार।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नक्सल अभियान को लेकर तैनात एएसपी अभियान मोती लाल एवं एसटीएफ जमालपुर के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी विशेश्वर मंडल के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को लठिया भैरव टोला से गिरफ्तार किया गया है उक्त दोनों अधिकारियों ने बताया कि विकास कुमार पर पीरीबाजार थाने में पुलिस मुठभेड़ को लेकर कांड संख्या 163/21 दर्ज है। जिसमें पुलिस के साथ मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली प्रमोद कोड़ा मारा गया था। वहीं उसके ऊपर चानन थाने में कांड संख्या 13/22 व जमुई जिला के खैरा थाना में कांड संख्या 203/21 दर्ज है। वहीं उसके खिलाफ अन्य थानों दर्ज मामलों को लेकर जानकारी ली जा रही है।
सोमवार को एसटीएफ जमालपुर के डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में पीरीबाजार एसटीएफ व एसएसबी के द्वारा चलाये गये अभियान में पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया भैरव टोला से जवानों को हार्डकोर ...
कुख्यात प्रवेश दा का खास सहयोगी रहा है
वर्ष 2009 में लखीसराय कोर्ट में बम फेंकने के मामले में वह आरोपी रहा है।
एसडीएफ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि विकास कुमार क्षेत्र के हार्डकोर नक्सलियों में शामिल रहा है। यह क्षेत्र के कुख्यात प्रवेश दा का खास सहयोगी रहा है। वहीं इसका क्षेत्र के अन्य हार्डकोर नक्सलियों के साथ भी काफी गहरा संबंध रहा है। विकास कुमार की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। यह नक्सली संगठन से लोगों को जोड़ने सहित नक्सलियों को आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराने का कार्य करता रहा है विकास कुमार से पूछताछ की जा रही है।
0 Comments