छत्तीसगढ़ : 10 बोरा धान चोरी करने वाले 4 आरोपी को थाना नगरनार पुलिस द्वारा किया गया - गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : 10 बोरा धान चोरी करने वाले 4 आरोपी को थाना नगरनार पुलिस द्वारा किया गया - गिरफ्तार।



अपराध क्रमांक 275/2025 धारा 303 (2) 3 (5) बीएनएस

नशापान करने के लिये किये थे धान की चोरी

🔸थाना नगरनार क्षेत्र की घटना।

🔸गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. नरेश बघेल पिता लखीराम बघेल उम्र 20 वर्ष

2. अरुण बघेल पिता लक्ष्मीनारायण बघेल उम्र 20 वर्ष

3. अंकित बघेल पिता सेवक राम बघेल उम्र 19 वर्ष

4. मनोज चालकी पिता नीलाराम चालकी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी ग्राम मारकेल थाना नगरनार जिला बस्तर

5. जप्त सामाग्री 10 बोरा में भरा 4 क्विंटल धान कीमती 12,400/ रूपये।

छत्तीसगढ़ ( नगरनार- जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 10.12.25 को प्रार्थी जितेन्द्र सेठिया पिता मुकुंद सेठिया निवासी मारकेल सेठिया पारा थाना नगरनार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीबन 15 दिन पहले अपने खेत से धान लाकर सोसाईटी में टोकन नहीं मिलने के कारण घर के आंगन में ही धान को डंप कर रखा था और 10 बोरा धान को घर के आंगन में ही खाने के लिये अलग से रखा था। दिनांक 07.12.25 को रात्रि परिवार के साथ खाना खाकर सो गये कि दिनांक 08.12.2025 को सुबह उठकर देखा तो अलग से रखा हुआ 10 बोरा धान कुल वजन 4 क्विंटल कीमती 12,400/ रूपया को चोर द्वारा चोरी कर ले गया है आसपास पता किये तो पता चला कि गांव के नरेश बघेल, अरूण बघेल, मनोज चालकी, और अंकित बघेल निवासी मारकेल के द्वारा चोरी किये है कि रिपोर्ट पर थाना नगरनार में अपराध सदर कायम कर माल गुल्जिम पतासाजी में लिया गया।



प्रकरण के फरार आरोपी नरेश बघेल, अरूण बघेल, मनोज चालकी, और अंकित बघेल निवासी मारकेल की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीयो को ग्राम मारकेल से पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपीयों के द्वारा पुछताछ में प्रार्थी के 10 बोरा धान को मिलकर चोरी करना कबुल करने पर आरोपीगण नरेश बघेल, अरूण बघेल, मनोज चालकी, और अंकित बघेल सभी निवासी ग्राम मारकेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया है।

🔸महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह, उ.नि. सतीस यदुराज, सउनि दिनेश सिंह ठाकुर, मप्रआर पीलेश्वरी साहु, प्रआर रमेश पासवान, राधेलाल कोर्राम, आरक्षक भीमसिंह ध्रुव, का विशेष योगदान रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments