छत्तीसगढ़ : 🏍मोटर सायकल में अवैध रूप से 🍾अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 2 आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : 🏍मोटर सायकल में अवैध रूप से 🍾अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 2 आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।



अपराध कमांक 197/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

जगदलपुर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

आरोपियों के कब्जे से 8.550 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त।

आरोपियों के द्वारा जप्त शराब को उड़ीसा राज्य से नगरनार जगदलपुर की ओर खपाने लाया जा रहा था।

घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्र .CG-20-K-8346 जप्त । 


🚨थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी (1) नागेश्वर मंडावी पिता अशोक मंडावी जाति गोड उम्र 25 साल निवासी बतबनी रावण पारा थाना नहरपुर जिला कांकेर हाल नगरनार राम मंदिर पारा थाना नगरनार जिला बस्तर

(2) धरमू करटिया पिता सुदरू करटिया जाति कलार उम्र 24 साल निवासी कोडोली थाना  बांगापाल जिला बीजापुर हाल नगरनार मार्केट पारा थाना नगरनार

जप्त सामान -: 1. किंग फिशर बीयर बाटल 12 नग मात्रा 7.800 लीटर।

2. 8 PM प्रिमीयम ब्लैक व्हीस्की का बाटल 1 नग मात्रा 750 एमएल।

3. पल्सर मोटर सायकल कमांक CG-20-K-8346

छत्तीसगढ़ ( नगरनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक सुमीतकुमार (भा०पु०से०) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही की गई।



दिनांक 04.09.2025 को जरिये गुखबीर सूचना मिली कि 2 व्यक्ति काले रंग के पल्सर मोटर सायकल कमांक CG-20-K-8346 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर उड़ीसा चांदली की ओर से नगरनार की ओर परिवहन कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने एनएच 63 मेनरोड पर जाकर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार काला रंग के पल्सर मोटर सायकल कमांक CG-20-K-8346 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक करने पर मोटर सायकल में 2 व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम (1) नागेश्वर मंडावी पिता अशोक मंडावी निवासी बतबनी रावण पारा थाना नहरपुर जिला कांकेर हाल नगरनार राम मंदिर पारा थाना नगरनार (2) धरमू करटिया पिता सुदरू करटिया निवासी कोडोली थाना बांगापाल जिला बीजापुर हाल नगरनार मार्केट पारा थाना नगरनार का रहने वाला बताये।




आरोपी द्वारा अपने कब्जे में रखे कार्टुन को चेक करने पर कार्टुन के अंदर 01. किंग फिशर बीयर का बाटल 12 नग मात्रा 7.800 लीटर 02. 8 PM प्रिमीयम ब्लैक व्हीस्की का बाटल 1 नग मात्रा 750 एमएल कुल जुमला 8.550 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत करीबन 2810/ रूपये मिला जो विक्रय हेतू परिवहन करना बताए उक्त शराब को मोटर सायकल सहित जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह, प्रआर कृष्णा भारती, विनोद यादव, आरक्षक दशरू नाग, चंद्रकुमार कंवर सैनिक राजकुमार का विषेश भूमिका रहा है।

Post a Comment

0 Comments