छत्तीसगढ़ : दीवाल कूदकर घर के अंदर घुसकर गलत नियत से छेडछाड़ कर जान मारने की धमकी देने वाला 1 आरोपी कालिया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : दीवाल कूदकर घर के अंदर घुसकर गलत नियत से छेडछाड़ कर जान मारने की धमकी देने वाला 1 आरोपी कालिया- गिरफ्तार



पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपीः-
    कालेश्वर साहू उर्फ कालिया पिता मधुकर साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बेवरती थाना जिला कांकेर




छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रार्थिया श्रीमति संगीता पांडे पति अजय पांडे उम्र 35 वर्ष निवासी बेवरती थाना कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाक 02.09.25 को मैं एवं मेरे पति काम करने गए ये मेरे 2 बच्चे स्कूल गए थे मेरी सबसे बड़ी वाली बेटी कुमारी पायल घर पर अकेली थी जो गेरे पास आकर बताई की गाँव का कालिया साहू सुबह 11.00 बजे पीछे से दीवाल कूदकर घर के अंदर घुसकर मुझे अकेला देखकर गलत नियत से मेरा हाथ बांह को पकड़ कर छेडछाड़ कर रहा था और बोल रहा था कि इसके बारे में किसी को बतायी तो तुझे जान से मार दूंगा कहकर धमकी देकर अश्लील गाली गलौज कर वहां से भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 319/2025 धारा 74,296,351(3),331 (3) बीएनएस, 8 पक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।



 विवेचना के दौरान त्वारित कार्यवाही करते हुऐ कांकेर पुलिस ने आरोपी कालेश्वर साहू उर्फ कालिया पिता मधुकर साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बेवरती थाना जिला कांकेर को बेवरती साहू पारा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कांकेर में न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश कर जेल दाखिल किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में मप्रआर. हितेश्वरी चेलक ओम प्रकाश कृषान, सत्य प्रकाश सिंह एवं सायबर सेल प्रआर.मनीराम भोई का अहम भूमिका रहा है।

Post a Comment

0 Comments