छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मानाया 79 वॉ आजादी का अमृतमहोत्सव में " 🇮🇳 हर घर तिरंगा " 🇮🇳 कार्यक्रम।

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मानाया 79 वॉ आजादी का अमृतमहोत्सव में " 🇮🇳 हर घर तिरंगा " 🇮🇳 कार्यक्रम।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह सैयद मोहम्मद हबीब असगर, पुलिस उप महानिरीक्षक के०रि०पु०बल रेंज जगदलपुर एवं जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल जगदलपुर के द्वारा "🇮🇳 हर घर तिरंगा 🇮🇳 " के अवसर पर जगदलपुर सिटी में बाईक रैली का आयोजन किया। इस आयोजन में स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस एवं आम जनता ने भी भाग लिया।



इस बाईक रैली के आयोजन का उद्वेश्य आमजनों के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ाना, राष्ट्रीय एकता को मजबुत करने के लक्ष्य के साथ आम जनता को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागृत करना था।




बाईक रैली 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल नया बस स्टैंड से कोर्ट तिराहा, कमिश्नर कार्यालय चौक, चांदनी चौक, शहीद पार्क चौक, कोतवाली पुलिस लाईन पेट्रोलपंप, लालबाग ग्राउन्ड, राजपत्रित अधिकारी मैस, पंचमोड़, दलपत सागर, धरमपुरा, अभिनाश होटल, अग्रसेन चौक, गुरु गोविन्द सिंह चौक, कोर्ट एवं नया बस स्टैंड तक निकाला गया।



इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक के०रि०पु०बल रेंज कार्यालय जगदलपुर एवं 80 वीं वाहिनी के अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सुबीर रॉय, पुरूषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, उत्पल गगोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमरजीत कुमार गुप्ता, उप कमा०, ओम कुमार गुप्ता, ऐनटोनी एन, सहायक कमाण्डेन्ट, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी संतोष जैन डी.एस.पी., बोधघाट थाना प्रभारी लिलाधर राठौर आम जनता ने " 🇮🇳 हर घर तिरंगा 🇮🇳 " अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिये।

Post a Comment

0 Comments