छत्तीसगढ़ : टाटा सुमो वाहन चोरी करने वाले 1 युवक पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही-टीआई,भोला सिंह राजपूत।

छत्तीसगढ़ : टाटा सुमो वाहन चोरी करने वाले 1 युवक पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही-टीआई,भोला सिंह राजपूत। 



चोरी किए टाटा सुमो वाहन के साथ खड़कघाट कोहकपारा से पकड़े गए एक आरोपी।

आरोपी बुरंग पाल थाना परपा का निवासी हैं।

आरोपी के कब्जे से चोरी किए टाटा सुमो वाहन क्रमांक CG 17 D 0477 एवं चोरी करने के लिए उपयोग किए डुप्लीकेट चाबी को आरोपी से मौके पर बरामद कर जप्त किया गया।

चोरी गई जप्तशुदा टाटा सुमो वाहन की अनुमानित कीमत 5,00,000/- रूपये

नाम आरोपी -: नरेश कुमार ठाकुर पिता चरण सिंह ठाकुर उम्र 24 साल पता ग्राम बुरुंग पाल थाना परपा जिला बस्तर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में टाटा सुमो चारपहिया वाहन की चोरी करने वाले पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।



ज्ञात हो कि थाना कोतवाली जगदलपुर में दिनांक 21/08/25 के रात्रि को प्रार्थी तेजू पटेल ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के सामने खड़ी टाटा सुमो वाहन क्रमांक CG 17 D 0477 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक धोत्रे सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।



उक्त टीम के द्वारा अज्ञात चोर की पता तलाश करने के दौरान खड़कघाट में चोरी गई सुमो वाहन को चोर नरेश कुमार ठाकुर के कब्जे से बरामद किया पूछताछ में चोर ने बताया कि डुप्लीकेट चाबी उपयोग कर टाटा सुमो वाहन क्रमांक CG 17 D 0477 को पनारापारा से चोरी कर ले गया था नरेश ठाकुर द्वारा टाटा सुमो वाहन को चोरी करना
स्वीकार करने से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - भोला सिंह राजपूत
उनि. - अरुण मरकाम
प्र.आर. - राजेश राजपूत
आरक्षक - रवि सरदार , तीकरु राम कश्यप ,उत्तम ध्रुव

Post a Comment

0 Comments