छत्तीसगढ़ : 10.570 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा- टीआई-संतोष सिंह।

छत्तीसगढ़ : 10.570 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा- टीआई-संतोष सिंह



अपराध क्रमांक 155/2025 धारा  20 (ख) एनडीपीएस एक्ट

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

गांजा परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आरोपी के कब्जे 10.570 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त।

जप्त गांजा की कीमत करीबन 100000 / रूपये।

जप्त गांजा को आरोपी उडीसा से जगदलपुर ले जा रहा था।

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।

नाम आरोपी 👉सुंदर बघेल पिता सुदर बघेल जाति माहरा उम्र 63 निवासी रेल्वे कालोनी झोपड़ी पारा जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर

जप्त सामान :- 1. मादक पदार्थ गांजा 9 पैकेट कुल 10.570 किग्रा. कुल किमती 100000/ रूपये

2- नगदी रकम 450/ रूपये

छत्तीसगढ़ ( नगरनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।



दिनांक 04.07. 2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने पास बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते धनपुंजी आर. टी.ओ.नाका के पास खड़ा है कि सुचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी आरटीओ नाका एन०एच० 63 के पास पहुंच कर देखे मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति रोड किनारे खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ें नाम पता पूछने पर अपना नाम सुंदर बघेल पिता सुदर बघेल जाति माहरा  निवासी रेल्वे कालोनी झोपड़ी पारा जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर का रहने वाला बताये आरोपी के अधिपत्य के बोरी का तलाशी लेने पर कुल 9 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 10.570 किग्रा. कुल किमती 100000 / रूपया व नगदी रकम 450/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक सतोष सिंह ,उ०नि० सतीस यदुराज, प्रधान आरक्षक खेदुराम ठाकुर, मप्रआर पीलेश्वरी साहु ,आरक्षक विक्रम सिंह उरांव, आरक्षक यशवंत ध्रुव डीएसएफ आर० जोगेश्वर कश्यप का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments