छत्तीसगढ़ : 28.50 लाख रूपये के ईनामी 14 माओवादियों सहित कुल 24 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।

छत्तीसगढ़ : 28.50 लाख रूपये के ईनामी 14 माओवादियों सहित कुल 24 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।



पूर्वी बस्तर डिवीजन परतापुर एरिया कमेटी एवं पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के – ACM, AOB डिवीजन PLGA सदस्य, PPCM-3, KAMS  अध्यक्ष-2, पार्टी सदस्य-3, सेक्शन डिप्टी कमांडर-1, सीएनएम सदस्य-1 कुल  28.50 लाख रूपये के ईनामी 14 माओवादियों सहित कुल 24 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।

समर्पण करने वालों में परतापुर एरिया कमेटी, भैरमगढ़ एरिया कमेटी -एसीएम, पार्टी सदस्य, AOB डिवीजन के पीएलजीए सदस्य, माड़ डिवीजन प्लाटून नम्बर 32 के पार्टी सदस्य, केएएमएस अध्यक्ष, जनताना सरकार स्कूल के शिक्षक, मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमांडर, सीएनएम सदस्य, जनताना सरकार सदस्य, सावनार, कमकानार, केशकुतुल, चेरली एवं कंचाल आरपीसी के अन्य सदस्य है शामिल।

अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से मोहभंग हुआ है।

संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते किये आत्मसमर्पण।

1 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 213 माओवादी गिरफ्तार हुए, 203 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 90 माओवादी मारे गए है।

आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप  50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, पुलिस महानिरीक्षक केरिपु सीजी सेक्टर छ0ग0 रायपुर, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर के मार्ग दर्शन व पुलिस अधीक्षक बीजापुर के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा व केरिपु बल के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति साथ ही छ0ग0 शासन द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर पूर्व बस्तर डिवीजन परतापुर एरिया कमेटी एवं पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के – ACM, AOB डिवीजन PLGA सदस्य, PPCM-3, KAMS  अध्यक्ष-2, पार्टी सदस्य-3, सेक्शन डिप्टी कमांडर-1, सीएनएम सदस्य-1 कुल 28.50 लाख रूपये के ईनामी 14 माओवादियों सहित कुल 24 माओवादियों ने आज दिनांक 28/04/2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 85 वी बटालियन केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 153 बटालियन अमित कुमार, कमांडेंट 170 बटालियन सरकार राजारमन, कमांडेंट 199 बटालियन आनंद कुमार, कमांडेंट 222बटालियन विजेंद्र सिंह, कमांडेंट 214 बटालियन के0डी0जोशी, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, कमांडेंट 210 कोबरा अशोक कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक बीजापुर मयंक गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तिलेश्वर यादव, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर चन्द्रहास के समक्ष आत्मसमर्पण किये।



आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद :-



1. सुदरू हेमला उर्फ राजेश पिता बुधू हेमला उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुमरा ओयामपारा थाना नैमेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम/ भैरमगढ़ एरिया कमेटी, वर्ष-2005 से सक्रिय, ईनाम- 05.00 लाख रूपये।

2. कमली मोड़ियम उर्फ उर्मिला पिता चिन्ना मोड़ियम उम्र 36 जाति मुरिया निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम/ परतापुर एरिया कमेटी, दिसम्बर 2001 से सक्रिय, ईनाम- 05.00 लाख रूपये।

3. जयमोती पूनेम पिता सन्नू पूनेम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत गंगालूर एलओएस डिप्टी कमांडर), वर्ष-2011 से सक्रिय, ईनाम- 03.00 लाख रूपये।

4. शामनाथ कुंजाम उर्फ मनेष पिता सोनू कुंजाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी डालेर स्कूलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (एओबी अन्तर्गत सीसीएम उदय का सुरक्षा गार्ड कमाण्डर), वर्ष-2008 से सक्रिय, ईनाम- 02.00 लाख रूपये।

5. चैतु कुरसम ऊर्फ कल्लू पिता सोमलू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मनकेली थाना बीजापुर जिला बीजापुर पार्टी सदस्य पीपीसीएम माड़ डिवीजन अंतर्गत प्लाटून नम्बर 32 का पार्टी सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय, ईनाम – 02.00 लाख रूपये।

6. बुच्ची माड़वी ऊर्फ रोशनी पति चैतु कुरसम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताड़मेटला थाना चिन्तागुफा जिला सुकमा , पदनाम- पार्टी सदस्या, पीपीसीएम माड़ डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 32, वर्ष 2012 से सक्रिय, इनाम 02.00 लाख रूपये।

7. सुखमति उरसा पिता लक्खू उरसा उम्र 28 जाति मुरिया निवासी केशकुतुल पेरमापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी जनताना सरकार सदस्या/केएएमएस अध्यक्ष, वर्ष-2009 से सक्रिय, 02.00 लाख रूपये।

8. सोमली हेमला पति सुक्कू हेमला उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- मनकेली आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, वर्ष-2008 से सक्रिय, ईनाम - 02.00 लाख रूपये।

9. बुज्जी पदम पिता सन्नू पदम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मंडीमरका पदमपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा पदनाम – पीएलजीए सदस्य एओबी डिवीजन अन्तर्गत डीव्हीसीएम अरूणा की गार्ड, वर्ष 2015 से सक्रिय, ईनाम 01.00 लाख रूपये। 

10. सुक्को पुनेम उर्फ मंजूला पिता लक्खू पुनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार पेदापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्या (सीआरबी/सीसीएम सेकेट्री ओएससी/ मनोज उर्फ भास्कर उर्फ बालाकृष्णा उर्फ बालन्ना उर्फ रामचन्द्रम का सुरक्षा गार्ड ), वर्ष-2017 से सक्रिय, ईनाम - 01.00 लाख रूपये।

11. हिड़मे वेको उर्फ जुगनी पिता हुंगा वेको उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पूर्व बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदाई एरिया कमेटी पार्टी सदस्या, वर्ष-2008 से सक्रिय, ईनाम -01.00 लाख रूपये।

12. सोनी कोरसा उर्फ ललिता पिता सोम्बारू कोरसा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पदेड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पार्टी सदस्या/ गंगालूर एरिया कमेटी जनताना सरकार स्कूल शिक्षक, वर्ष 2006 से सक्रिय, ईनाम- 01.00 लाख रूपये।

13. लच्छा ताती उर्फ पोटका पिता मासा ताती उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर, वर्ष-2007 से सक्रिय, ईनाम- 01.00 लाख रूपये।

14. मंगू पुनेम पिता बुड़ता पुनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष-2017 से सक्रिय, ईनाम – 50.00  हजार रूपये।

15. आयतू कोरसा उर्फ एक्का पिता डोग्गा कोरसा उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष-2002 से सक्रिय।

16. आयतू कोवासी पिता मासा कोवासी उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी केशकुतुल कर्रेगुबालीपारा पारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष-1995 से सक्रिय।

17. महेश माड़वी पिता कोसा माड़वी उर्फ मल्ला उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमकानार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/डॉक्टर टीम अध्यक्ष, वर्ष-2006 से सक्रिय।

18. रोनी ताती पिता सोमलू ताती उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2010 से सक्रिय।

19. शांतू कोवासी उर्फ बोक्के पिता गुण्डरू कोवासी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी केशकुतुल कर्रेगुबालीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2020 से सक्रिय।

20. तुलसी पुनेम पति रमेश मोडियम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2017 से सक्रिय।

21. सनकू कोवासी पिता अंदो कोवासी उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी केशकुतुल कर्रेगुबालीपारा थाना भैरमगढ़, पदनाम - केशकुतुल आरपीसी डीएकेएएमएस सदस्या, वर्ष-1995 से सक्रिय।

22. जग्गू कुरसम पिता बुधरू कुरसम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मनकेली सरपंचपारा , पदनाम मनकेली आरपीसी पडियोरा कमेटी सदस्य/ग्राम मनकेली ग्राम सेल सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय,

23. मनकू राम कड़ती उर्फ गुटटा पिता मंगारू कड़ती उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर, पदनाम- चेरली आरपीसी मिलिशिया सदस्या प्लाटून सदस्य, वर्ष 2019 से सक्रिय।

24. पायकू हेमला पिता सन्नू हेमला उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पदनाम- चेरली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष।



छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना के कारण कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा। इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। यह योजना माओवादियों को आत्मसमर्पण करने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं और समाज में शांतिपूर्ण जीवन जीने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।



माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण के पीछे जिले में हो रहे विकास कार्य बड़ा कारण रहा, तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभिन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। संगठन के विचारों से मोहभंग एवं मिली निराशा, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद इनके आत्मसमर्पण का बहुत बड़ा कारण है।

छत्तीसगढ़ शासन की नवीन पुनर्वास नीति ने कई माओवादियों को नई उम्मीद दी है और उन्हें संगठन के भीतर शोषण और क्रूर व्यवहार से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया है। यह नीति उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन जीने की आशा देती है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने और क्षेत्र में चलाए जा रहे आक्रामक अभियानों ने भी माओवादियों को संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। आत्मसमर्पित माओवादी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं और अब वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यह पुनर्वास नीति छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उन्हें सामान्य जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।

जिस प्रकार से क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है और माओवादी संगठन को काफी नुकसान हुआ है आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की आसूचना प्राप्त हो रही है। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, केरिपु  85, 199, 222, 170, 153, 214  वाहिनी एवं कोबरा 202, 210 का विशेष योगदान रहा है। इस प्रकार माओवादियों के आत्मसर्पण से शीर्ष माओवादी कैडर के लिए बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना साकार रूप ले रहा है।

"अपील"- बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने बताया है कि सरकार की नवीन पुनर्वास नीति के तहत् मिलने वाले फायदों ने कई माओवादियों को आकर्षित किया है। नक्सलियों के घर वाले भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।

संगठन छोड़ने का कारण:-

छ0ग0 शासन की पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार पुनर्वास योजना के तहत लाभ व परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की सोच लिये समाज के भटके माओवादियों ने संगठन में उनके कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर,छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 50000-50000/- रूपये पचास हजार रूपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments