छत्तीसगढ़ : प्रार्थियां के गुम पर्स नगदी रकम, मोबाईल, दवाई व आईडी कार्ड को कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल ढुंढकर कर सुपुर्द किया गया।

छत्तीसगढ़ : प्रार्थियां के गुम पर्स नगदी रकम, मोबाईल, दवाई व आईडी कार्ड को कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल ढुंढकर कर सुपुर्द किया गया।

पर्स में प्रार्थियां का नगदी रकम 3500 रूपये, मोबाईल किमती 15 हजार रूपये, दवाई एवं आईडी कार्ड रखा था।

प्रार्थियां को पर्स सहित पैसे, मोबाईल, दवाई व आईडी कार्ड मिल जाने से धन्यवाद देते हुए कोतवाली स्टाफ का प्रशंसा की।



छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक 03.09.2024 को प्रार्थियां रूचि शर्मा थाना आकर सूचना दी कि इसकी मां श्रीमती नंदनी शर्मा पति स्व0 रमेश शर्मा उम्र 56 वर्ष साकिन ग्राम तुमड़ीबोड़ ओ0पी0 तुमड़ीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगांव जो तुमड़ीबोड़ से बस में बैठकर राजनांदगांव आई और नया बस स्टैण्ड में उतरी बस से उतरते समय श्रीमती नंदनी शर्मा की पर्स कहीं गुम हो गया पर्स में विवो कंपनी का नया मोबाईल किमती 15 हजार रूपये, नगदी रकम 3500 रूपये दवाई एवं आईडी कार्ड रखी थी। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू द्वारा तत्काल थाने से स्टाॅफ भेजकर पता कराया, जो पर्स आटो चालक इंद्रकुमार रावटे पिता सुन्हर रावटे उम 60 वर्ष निवासी सिंगदई थाना बसंतपुर को मिला था, जिसके द्वारा थाना में लाकर प्रार्थियां को सुपूर्द किया। प्रार्थियां को उसकी मां की गुम पर्स मोबाईल, नगदी रकम, दवाई सहित आईडी कार्ड सही सलामत मिल जाने से प्रार्थियां द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

0 Comments